मो० मुमताज
कई जगहों पर पेड़ गिरे, बिजली के खंभे उखड़े

चंदवा। प्रखंड अंतर्गत शनिवार की दोपहर बाद चंदवा के कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। तेज आंधी से चंदवा थाना क्षेत्र के सासंग पूल के समीप एक पेड़ कार में जा गिरी जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं कार में सवार लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। उधर मालहन पंचायत के लोहरसी में कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए जिससे बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कई मकानों के एस्बेस्टस को भी नुकसान हुआ है। करीब आधे घंटे तक आंधी-तूफान ने पूरी तबाही मचा कर रख दी जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है। भीषण गर्मी के बीच हल्की बारिश से मिली राहत
चंदवा। भीषण गर्मी के बीच शनिवार को अचानक मौसम ने करवट ली। दोपहर बाद हल्की बारिश के बाद ठंडी हवाएं भी चलीं, जिसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया। चंदवा में दिन का तापमान गिरकर 39 डिग्री के करीब पहुंच गया। एक ओर जहां तापमान 44 डिग्री पर पहुंच चुका था। प्रचंड गर्मी की वजह से लोग परेशान थे। पिछले कई दिनों से सूर्य की तपिश बढ़ रही थी। लोगों को बादल और बारिश का इंतजार था। हल्की बारिश ने इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत दी है। लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल इस सुहाने मौसम का आनंद उठाते दिखे।