दोस्तो अभी शेयर करें

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

लातेहार उपायुक्त गरिमा सिंह के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री सुरजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया कि खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण ससमय करना सुनिश्चित करें।आगे उन्होंने कहा कि पैक्स केंद्रों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए धान अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यों को संपादित करें।
बैठक में जिले में पीवीटीजी परिवारों को डाकिया योजना से दी जाने वाली राशन संबंधित समीक्षा क्रम में उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पीवीटीजी परिवारों को ससमय शतप्रतिशत डाकिया योजना का लाभ मिले इसे सुनिश्चित करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा आधार सिडिंग, सुसुप्त राशन कार्ड, ई-पॉश मशीन, मुख्यमंत्री दाल भात योजना, पीजीएमएस शिकायत, चना दाल का उठाव, धान अधिप्राप्ति समेत अन्य संचालित योजनाओं की समीक्षा कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सभी सुयोग्य लाभूको को योजना का लाभ मिले इसको लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, कंप्यूटर ऑपरेटर, एमओ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *