सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ प्रखण्ड के ग्राम रामपुर स्थित कृषि फार्म हाउस में बने पुराने कुँआ में डुबने से ग्राम सोहर का रहने वाला विरेन्द्र नगेसिया उम्र लगभग 42 वर्ष की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि घटना लगभग 5 बजे शाम की है। लोगों ने बताया कि बीरेन्द्र नगेसिया नशे की हालत में फार्म हाउस में बने कुँआ में स्नान कर रहा था उसी दौरान पैर फिसलने के कारण वह कुँआ के गहरी पानी पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों ने देखा तो शव को कुएं से बाहर निकाला और घटना की सूचना महुआडांड़ थाना को दी। जिसके बाद महुआडांड़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया।और पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है, साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा घटना के संबंध में छान बिन प्रारंभ कर दिया गया है।बताते चले कि मृतक बीरेन्द्र नगेसिया फार्म हाउस के बगल में ही अपने पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे। मृतक अपने पीछे तीन पुत्र एवं बड़ी एक पुत्री जिसकी उम्र 14 वर्ष है छोड़ गया है।वही घटना के बाद पत्नी बच्चे समेत परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है