दोस्तो अभी शेयर करें

हथियार के साथ एक नक्सली गिरफ्तार, कई मामलों का है मुख्य आरोपी

संतोष कुमार /लातेहार 

मनिका:लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रेगुलर राइफल के साथ नक्सली भूपेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है।भूपेंद्र यादव मनिका थाना क्षेत्र के पसांगन गांव का रहने वाला है।वह आधा दर्जन से अधिक नक्सली घटनाओं का आरोपी भी है।इस सम्बंध में बरवाडीह एसडीपीओ वेंकटेश कुमार ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मनिका थाना क्षेत्र के पसांगन गांव में नक्सली भूपेंद्र यादव कोई नया संगठन बनाकर रंगदारी वसूलने की योजना बना रहा है।उसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ वेंकटेश कुमार ने एक टीम बनाकर भूपेंद्र यादव और अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की।पुलिस की टीम गांव में पहुंचकर जब सर्च अभियान आरंभ की तो पुलिस को देखकर भूपेंद्र यादव भागने लगा।परंतु पुलिस ने उसे चारों ओर से घेर कर गिरफ्तार कर लियामनक्सली की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उसके घर के आस-पास सर्च अभियान चलाया तो पुलिस को एक रेगुलर राइफल, 10 गोलियां समेत अन्य आपत्तिजनक सामान मिला।एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली भूपेंद्र यादव पर लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन नक्सली घटना से संबंधित मामले दर्ज हैं।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पूर्व में माओवादी और टीएसपीसी नक्सली संगठन में भी सक्रिय रूप से काम कर चुका है।पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी।इसी बीच शनिवार को पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर नक्सली भूपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के पास से रेगुलर राइफल बरामद किया गया है।उसके पास यह हथियार कहां से आया, इसकी जांच की जा रही हैएसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली भूपेंद्र यादव ने एक नया संगठन बनाकर ठेकेदारों और व्यवसायी वर्ग से रंगदारी वसूलने का काम आरंभ किया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है।जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।नक्सली की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी शशि कुमार, मनोज कुमार दुबे समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *