टेलर चालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना होते-होते बची
मो० मुमताज
चंदवा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रविवार की दोपहर करीब एक बजे लुकुईया घाटी उतरते समय एक टेलर अनियंत्रित हो गया. ट्रेलर चालक ने बहादुरी दिखाते हुए करीब 1 किलोमीटर तक वहां से सही लुकुईया आश्रम के पूर्वी दिशा की ओर सुनसान खेत किनारे टेलर को चालक ने बड़ी समझदारी से रोका। टेलर चालक लवधेश यादव द्वारा बताया गया कि उसमें स्पंच लोड कर उड़ीसा से गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) की ओर जा रहा था तभी घाटी उतरते समय टेलर का ब्रेक फेल हो गया जिस कारण टेलर नियंत्रित हो गया। चालक समझदारी से काम लेते हुए टेलर को आश्रम के पूर्वी छोर की तरफ मोड़ दिया वही उपचालक टेलर को अनियंत्रित होता देख सड़क पर ही कूद गया जिससे उसके पैर एवं कमर में चोटें आई है। स्थानीय लोगों के मदद से 108 एंबुलेंस से चालक व उपचालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां उपचालक का उपचार किया गया। चालक की बहादुरी देख स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस घाटी से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है जिनमें जान माल की भी भारी क्षति हुई है।