दोस्तो अभी शेयर करें

वन विभाग के खिलाफ निकला जन सैलाब,15 अगस्त तक मांग पुरी नही तो आंदोदलन शुरु

अकरम अंसारी /बारवाडीह 

बरवाडीह (लातेहार ) : प्रखंड के छिपादोहर गांधी मैदान स्थित सामुदायिक भवन से शनिवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष मुंद्रिका सिंह एवं जिला परिषद सदस्य भाजपा नेता कन्हाई सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में जन आक्रोश रैली निकाली गई। जो छिपादोहर बाजार के नगर भ्रमण करते हुए वन विभाग के रेंज कार्यालय का घंटो घेराव किया गया। कन्हाई सिंह एवं ग्रामीण जनता के द्वारा इंकलाब जिंदाबाद एवं वन विभाग होश में आओ , हेमंत सरकार होश में आओ, वन विभाग तेरी मनमानी नहीं चलेगी आदि नारे लगाए।
वही वन विभाग कार्यालय का घंटो घेराव किया। जहा वनपाल दिलीप कुमार को उपनिदेशक पलामू व्याघ्र परियोजना के नाम से हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया । वही कन्हाई सिंह ने कहां कि 15 अगस्त तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो जन आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेवारी वन विभाग एवं झारखंड सरकार की होगी। भाजपा मंडल अध्यक्ष मुद्रिका सिंह ने कहां हमारे सभी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो भारतीय जनता पार्टी सदन से लेकर सड़क तक जन आन्दोलन करने के लिए तैयार है ।
वही भाजपा महामंत्री मुन्ना गुप्ता ने कहां कि वन विभाग बेवजह जनहित कार्यों में रोक-टोक करना बंद करें एवं जो भी जनहित में सड़क पुल पुलिया बन रहे हैं इसका जल्द से जल्द परमिशन वन विभाग के द्वारा दिया जाए। जिससे जनहित के कार्यों में बाधा नहीं पहुंचे।
मौके पर जिला परिषद सदस्य श्री कन्हाई सिंह, मुदिका सिंह, भाजपा महामंत्री मुन्ना गुप्ता, युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य दीपक तिवारी, मंडल मंत्री हरिश्वर सिंह ,भाजपा महामंत्री शत्रुघ्न सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी पुटुन दयाल सिंह, संजय प्रसाद, नागदेव उरांव 6 पंचायत के सैकड़ो महिलाएं ग्रामीण जनता इस कार्यक्रम में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *