ट्रेन की चपेट में आने से नाबालिक की मौत
मो० मुमताज
जंगल की ओर आम खाने गया था युवक तभी हुई घटना
चंदवा। थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहरदगा – टोरी रेल लाइन कुसुम टोली पुल के समीप शनिवार की शाम करीब सात बजे ट्रेन की चपेट में आने से 14 वर्ष के नाबालिक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदवा प्रखंड के हुटाप पंचायत निवासी गुड्डू मुंडा का पुत्र आकाश मुंडा अपने दोस्तों के साथ आम खाने के लिए जंगल की ओर गया था। जंगल से लौटने में शाम हो गई इतने में कुसुम टोली स्थित रेलवे लाइन पार करते समय आकाश मुंडा ट्रेन की चपेट आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया साथियों द्वारा इसकी सूचना परिजन और अस्पताल को दी गई।सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उपचार किया गया। आकाश मुंडा की हालत नाजुक देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं रास्ते ही उसकी मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।