ByDARPANNEWS

Jun 26, 2024
दोस्तो अभी शेयर करें

भतीजे को हुआ चाची से प्यार, चाची भी चाहती है बसे संसार,

मो० मुमताज

चंदवा के एक होटल में पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा

चंदवा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एक अजीबो गरीब मामला सामने आया जहां दोनो का रिश्ता चाची और भतीजे का बताया गया। दरअसल हुआ यूं कि एक शादी शुदा 22 साल की महिला जो नीला दुपट्टा ओढ़े हुए चंदवा एन एच 75 पर घंटों इधर से उधर भटक रही थी उसके आगे पीछे एक शादी शुदा युवक भी था जो उसके आगे पीछे हो रहा था यह देख कुछ लोगों को संदेह होता है। इतने में लातेहार महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनीता देवी को किसी ने इसकी सूचना दे दी, सूचना मिलने के बाद अनीता देवी चंदवा पहुंचती है तभी पता चलता है कि प्रेमी जोड़ा चंदवा के एक होटल में ठहरे हुए हैं। अनीता देवी ने होटल के मैनेजर को सारी बातें बता कर होटल का कमरा खोलने के लिए कहती है तो मैनेजर राजी हो जाता है उसकी रजामंदी से दरवाजा खोलने की बात की जाती है तभी अंदर से जोरों की आवाज आती है की कौन हैं क्या काम है दरवाजा नहीं खोलेंगे। इतने में अनीता देवी अपना परिचय देते हुए दरवाजा खोलने की बात कहती हैं कुछ देर बाद जब दरवाजा खोला गया तो प्रेमी जोड़ा आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाते हैं। दोनो से जब पूछा गया तो पहले युवक ने कहा कि ये मेरी चाची है। यह सुन अनीता देवी ने दोनो से घर का पता पूछती है पता बताने के बाद अनीता पहले उसके समाज को सारी जानकारी देती है बाद प्रेमी जोड़े का राज खुल जाता है तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी गई कुछ घंटे के बाद दोनो के परिजन और भीम आर्मी की टीम चंदवा पहुंची तभी मामले को लेकर आपस में कहा सुनी होती है कहा सुनी के बाद युवक के परिजनों के द्वारा अनीता देवी और वीरेंद्र कुमार के साथ धक्का मुक्की पर उतर गए जम कर हंगामा हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक के परिजनों ने अपने वाहन में बैठा कर मौके से फरार करवा दिया। जब मीडिया कर्मी ने दोनो शादी शुदा जोड़ा से पूछ ताछ की तो बताया गया के युवक की पहली पत्नी की छह महीने पहले ही मृत्यु हो चुकी है उसका एक बेटा है। महिला ने बताया की मेरा पहला पति मुझे ठीक से नहीं रखता है इसी लिए मैं इसी साथ रहना चाहती हूं, क्योंकि मेरे दूसरे पति के साथ 2 सालों से संबंध है इसने मुझे भरोसा दिलाया है की मैं तुझे खुश रखूंगा। इस संबंध में जब महिला के पहले पति से पूछा गया तो उसने कहा की अब मैं अपनी पत्नी को नहीं रख सकता। जब दोनो से रिश्ते की बात पूछी गई तो महिला ने कहा कि हम दोनो दूर के रिश्ते से चाची भतीजा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *