दोस्तो अभी शेयर करें

आत्म समर्पण करने वाले भाकपा माओवादी के नक्सलियों के परिजनों के बीच समर्पण राशि का किया गया वितरण

चतरा /झारखंड सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर चतरा में 4 नक्सली कमाण्डरों ने आत्मसमर्पण किया था। आत्मसमर्पण करने वाले भाकपा माओवादी के सभी चारो दुर्दांत नक्सली कमांडर के परिजनों के बीच चतरा जिला प्रशासन ने पुरस्कार राशि का वितरण किया। राशि का वितरण चतरा डीसी रमेश घोलप, एसपी विकाश पांडेय, सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया। पुरष्कार राशि लेने वालों में भाकपा माओवादी के रीजनल कमिटी सदस्य सह 15 लाख का इनामी नक्सली इंदल उर्फ ललन उर्फ उमा, माओवादी जोनल कमांडर सह 10 लाख का इनामी नक्सली अमरजीत यादव उर्फ लखन उर्फ टिंगू, माओवादी सब जोनल कमांडर सह पांच लाख का इनामी सहदेव यादव उर्फ लटन के साथ साथ रिजनल कमिटी सदस्य सह 15 लाख का इनामी नक्सली नवीन उर्फ सर्वजीत यादव उर्फ विजय के परिजन शामिल हैं। डीसी एवं एसपी ने संयुक्त रूप से बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी उपरोक्त नक्सली हजारीबाग ओपन जेल में हैं। एसपी ने मुख्यधारा से भटके अन्य नक्सलियों से भी आत्मसमर्पण करने तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *