बालूमाथ पुलिस ने विभिन्न जगहो पर छापामारी कर चोरी के पांच बाइक के साथ 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार। भेजा जेल
गिरफ्तार चोर अंतर जिला रांची के मैक्लुस्कीगंज एवं खलारी के रहने वाले हैं।
बालूमाथ:थाना पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापामारी कर अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्यों को पांच चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है l इसकी जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ ने बताया कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर सादे लिवास में पुलिस टीम का गठन किया गया था l जिसके द्वारा 21 जून को बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेरेगड़ा ग्राम में संदिग्ध हालत में चोरी की बाइक बेचने तथा चोरी करने हेतु आए एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया था कड़ाई से पूछताछ की गई और जिसके निशानदेही पर अन्य जगहों पर छापामारी करते हुए चार अन्य चोरी की बाइक बरामद की गई तथा इस बाइक चोर गिरोह में शामिल अन्य पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया l गिरफ्तार अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के अपराधियों में रांची जिले के मैकलूसकीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश गिरी के पुत्र सचित गिरी शंभू दास का पुत्र मुकेश दास, उदन उरांव का पुत्र जागेश्वर उरांव मायापुर सरना टोला निवासी देवनारायण गंझु के पुत्र रोशन कुमार गंझु तथा खलारी थाना क्षेत्र के महावीर नगर निवासी रामवृक्ष केसरी के पुत्र जोशील केसरी तथा खलारी को ऑपरेटिव सीमेंट फैक्ट्री मोहल्ला निवासी सहदेव मुंडा के पुत्र लालू मुंडा शामिल है l जिन्हें बालूमाथ थाना पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 379. 411.414.34 के तहत कांड संख्या 74/2024 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में लातेहार जेल भेज दिया है l बरामद किए गए चोरी के बाइकों में हीरो कंपनी की दो पैशन प्रो बाइक, एक अपाची बाइक एक स्प्लेंडर प्लस बाइक तथा एक ग्रे रंग का बुलेट बाइक है l इन अपराधियों को पकड़ने में बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय पुलिस एसआई अमित कुमार रविदास,एसआई गौतम कुमार, विकास कुमार, सुरेंद्र कुमार महतो तथा सहायक अवर निरीक्षक जय नारायण प्रसाद मेहता के साथ-साथ सैंट और रिजर्व गार्ड के जवान मुख्य रूप से शामिल रहे l