दोस्तो अभी शेयर करें

अनियंत्रित ट्रैक्टर के ट्रोली पलटने से एक बच्चे की मौत,एक घायल।

थाना क्षेत्र के घोरीघाट-कौरा मुख्य पथ स्थित जफरडीह के समीप शनिवार को एक ईट से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।जिससे ट्रैक्टर की ट्रोली के नीचे दबने सें एक बच्चा की मौत हो गया है ,वही एक बच्चा घायल हो गया है। मृतक बच्चे की पहचान थाना क्षेत्र भरही टोला मुराडीह के निवासी अरूण कुमार(15) पिता सियाराम भारती के रूप किया गया है ।वही घायल भी इसी गांव के रहने वाले संजीत भारती पिता देवनंन्दन भारती बताया जाता है। ट्रैक्टर पलटने के बाद घटना स्थल पर काफी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गया। ग्रामीणो के सहयोग से दोनो बच्चे को बाहर निकाला गया।घायल संजीत को आनन-फानन में एम्बुलेंस की मदद से प्रतापपुर सामुदाय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया ,जहा पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही प्रतापपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के चतरा भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर ईटा लादकर कोठी(बिहार) जा रहा था, इस दौरान जफरडीह मोड़ में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया । जिससे ट्रैक्टर के ट्रोली में बैठे दो बच्चे उसके नीचे दब गये।इस घटना में अरूण कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी वही ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है अरूण की मौत के बाद उनके परिजनो को रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *