दोस्तो अभी शेयर करें

सहारा इंडिया के कार्यकर्त्ताओं ने चतरा लोकसभा सांसद को ज्ञापन सौंपा.

झारखंड के चतरा मे सहारा इंडिया कार्यकर्त्ताओं ने सहारा से सम्बंधित समस्या को निष्पादन को लेकर चतरा सांसद कालीचरण सिंह को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से बताया की सहारा सेबी विवाद विगत 12-13 वर्षों से कांग्रेस के कार्यकाल से लंबित हैँ. और सहारा इंडिया परिवार के ऊपर मार्च 2022 सें प्रतिबंध लगा हुआ हैं.जिसके कारण जमाकर्ताओं एवं कार्यकर्ताओं का भुगतान नहीं हो सका हैँ. मार्च 2023 मे माननीय सहकारिता मंत्री अमित शाह जी के द्वारा पहल करते हुए पोर्टल का निर्माण कर आश्वाशन दिया गया था.पोर्टल पर डिमांड करने के 45 दिनो के भितर पैसा सम्मानित जमाकर्ताओ के खाते मे चला जायेगा.पर दुर्भाग्य के बात है की काफ़ी खर्चो एवं परेशानियों के बाद भी लगभग 01 वर्ष सें अधिक होने को है. अभी तक पांच हजार करोड़ मे 300 सौ 4 सौ करोड़ का ही भुगतान हो पाया हैं.पोर्टल द्वारा भुगतान की धीमी एवं जटिल प्रकिया एवं सहारा सेवी विवाद लंबित होने के कारण अभी तक 6 हजार कार्यकर्ताओं की मृत्यु हो चुकी हैं. तथा कई पुत्र पुत्रीयों की पढ़ाई एवं शादी विवाह रुक गई है कई आवश्यक कार्य रुक गया है. राशि भुगतान नहीं हो पाने के कारण बीमार व्यक्तियों का इलाज सही सें नहीं हो पा रहा हैँ.

सहारा सेबी बिवाद के कारण 15 लाख कार्यकर्त्ता बेरोजगार हो गए

सहारा सेबी विवाद का निराकरण तथा सेंट्रल रजिस्टार के दोबारा नए व्यवसाय पर रोक लगने से भुगतान प्रक्रिया तथा 15 लाख कार्यकर्ता बिल्कुल बेरोजगार हो गए हैं. कार्यकर्ताओं का बकाया कमिशन कर्मचारियों का वेतन बिजली बिल सहित अन्य खर्च व्यवसाय प्रतिबंध के कारण संस्था द्वारा नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण अधिकांश कार्यालय बंद है. जो पोर्टल पर कर्मियों को दूर करने में बाधक हो रही है. माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री जी आप अन्य मामलों की गारंटी ले रहे हैं. एवं भारत की जटिल समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं. मगर शहर की गारंटी क्यों नहीं ले रहे हैं जहां लगभग 70 करोड़ जनता और 15 लाख कार्यकर्ताप्रभावित है. व्यवसाय प्रबंध का निराकरण नहीं होने से देश की आधी आबादी सम्मानित जमाकर्ता एवं कार्यकर्ता के परिवार सहित जिनकी संख्या 70 करोड़ से अधिक है बिल्कुल ठगा सा महसूस कर रहा है. लगभग एक लाख करोड़ का अविलम्ब भुगतान होने सें देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. जनहित के मामले को उचित संज्ञान एवं प्रथम प्राथमिकता से लेते हुए देश के हम सभी सहारा इंडिया परिवार के 15 लाख कार्यकर्ता को बेरोजगार होने से बचाने हेतु सहारा पर से प्रतिबंध सहारा सेबी विवाद का निराकरण सहारा के काउंटर से भुगतान शुरू करने की मांग की है . मौके पर प्रकश सहाय,प्रमोद कुमार सोनी, चंदन कुमार, रामसेवक प्रसाद,दिलीप कुमार, अनिल शर्मा, उदय कुमार, दिलीप अम्बस्टा, संतोष कुमार, संजय कुमार, बसंत कुमार, राजेंद्र साहू, देवनारायण दांगी, अनिता मिश्रा, कामेश्वर प्रजापति, प्रमोद राणा, भोला विश्वकर्मा, सरोज कुमार सिंह, नंदलाल कुमार माहतो, बिनोद कुमार सिंह सहित काफ़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *