विधायक रामचंद्र सिंह ने दो योजनाओं का किया शिलान्यास
मनिका विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर : विधायक रामचंद्र सिंह
- अकरम अंसारी /बारवाडीह
बरवाडीह ( लातेहार) : बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के केचकी पेट्रोल पम्प के नजदिक ट्रामा सेंटर और बेतला होटल वन विहार का सुंदरीकरण मनिका विधायक सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने रविवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया।वहीं विधायक रामचंद्र सिंह ने शिलान्यास से पहले ग्रामीणों के बीच संबोधित करते हुए कहां की बेतला नेशनल पार्क में बेहतर होटल और सुंदरीकरण हो जाने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी जिससे बेतला नेशनल पार्क आने वाले सैलानियों की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो पाएगा । साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा जिससे अपना जीवन यापन आराम से कर सकेंगे इसी लिए होटल वन विहार का सुंदरीकरण किया जा रहा है जिससे हर वर्ष हजारों पर्यटक बेतला में पहुंच सके।साथ ही केचकी पेट्रोल पम्प के नजदीक ट्रामा सेंटर खुलने से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो पायेगा लोगों को इलाज़ में भी सुविधा मिलेगा ग्रामीणों को दुसरे जगह पर नहीं जाना पड़ेगा। इसलिए इस तरह का पुरे मनिका विधानसभा क्षेत्र में सुविधा दिया जा रहा है । मौकै पर बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी,विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह उर्फ पिंटू,तेतर यादव,राजद के वरिष्ठ नेता अजय चंद्रवंशी,होटल वन विहार के मैनेजर विकास कुमार सिंह,केचकी मुखिया बुद्धेश्वर सिंह,संवेदक प्रभु यादव,राजेश्वर सिंह, बसंत सिंह,कुलेश्वर प्रसाद सिंह, अनील सिंह ,मो०सईद अंसारी, हेसामूल अंसारी अब्दुल मनान अंसारी समसूल अंसारी ,ऐनामूल हक, उमेश प्रसाद, पंकज गुप्ता ,दिपू तिवारी उर्फ शिवानंद,जिबोध सिंह, ग्राम प्रधान बिरेंद्र सिंह,अरूण सिंह ,हदीस अंसारी,अशोक सिंह, पंकज कुमार, निर्मल सिंह,जय प्रकाश रजक , भगवान प्रसाद, के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीण जनता नेता कार्यकर्ता और पदाधिकारी गण उपस्थित थे।