दोस्तो अभी शेयर करें

सभी बैंक खाताधारक अवश्य कराएं जीवन ज्योति व जीवन सुरक्षा बीमा – एलडीएम

सिमरिया – प्रखंड के जबड़ा पंचायत भवन में केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी योजना जीवन ज्योति व जीवन सुरक्षा बीमा योजना को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर का आयोजन बैंक ऑफ इंडिया बगरा मोड़ शाखा प्रबंधक आकाश कुमार महतो के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अग्रणी जिला प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिंह शामिल हुए। विदीत हो कि कुछ दिन पहले जबड़ा निवासी शंभू यादव का आकस्मिक निधन हो गया था। जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दिवंगत शंभू यादव की पत्नी रबीता देवी को एलडीएम के हांथो दो लाख का चेक सौंपा गया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एलडीएम रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जीवन ज्योति बीमा और जीवन सुरक्षा बीमा योजना भारत सरकार के अति महत्वकांक्षी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं में से एक है।इन दोनों योजनाओं में शत प्रतिशत बैंक खाताधारकों को पंजीकृत होना चाहिए। मात्र 436 रुपए एवम 20 रुपए में चार लाख का बीमा कभर होता है जो मृत्युपरांत बिना किसी झंझट के बैंक द्वारा मृतक के आश्रित के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। श्री सिंह ने कहा कि गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को ऐसे विपरीत परिस्थितियों में दो से चार लाख तक की बैंक द्वारा बीमित राशि मिल जाने पर सहारा हो जाता है। कार्यक्रम में सिमरिया प्रखंड प्रमुख रोहन साव, मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा साव, बैंक बीसी मनोज कुमार सिंह, सुभाष सिंह, प्रमोद कुमार साहू, यमुना प्रसाद यादव, एमडी नेसार, एमडी आरिफ समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *