दोस्तो अभी शेयर करें

मो० मुमताज

भीम आर्मी झारखंड प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार ने की जांच की मांग

चंदवा। प्रखंड अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत स्वीकृत योजना संख्या आर, डब्लू, डी, /लातेहार/11/ एस. आर.पी. के. जी, /02/23 -24 एन – एच 75 मंगलदाहा ब्रिज से भदइ टांड़ तुरवा तक, पथ विशेष मरम्मती का कार्य चल रहा है। पथ मरम्मती कार्य में संवेदक के द्वारा घोर अनियमितताएं बरती जा रही थी। पथ मरम्मती कार्य में पुल पुलिया का भी निर्माण कराया जा रहा है जिसमें मरे हुए पत्थर का प्रयोग किया जा रहा था । सड़क के निर्माण कार्य में हो रही अनियमिताएं को लेकर भीम आर्मी झारखंड प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार ने लिखित रूप में लातेहार उपायुक्त महोदय से इसकी शिकायत की थी पर अभी तक इसका कोई भी असर संवेदक और विभागीय अधिकारियों पर नहीं हुई है। वीरेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि फूल पुलिया के निर्माण में बेस लेवल पर ढलाई का काम नहीं किया गया है। वीरेंद्र कुमार ने बताया कि फोन के माध्यम से कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विभाग, कार्य प्रमंडल लातेहार से बातचीत हुई है उनके द्वारा यह बताया गया की ढलाई का काम बेस लेवल पर करना है अगर ढलाई का काम नहीं हुआ है तो गलत है। वीरेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि काम की देख-रेख कर रहे कनीय अभियंता से जब फोन के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा सही जानकारी नहीं दी गई। कार्यस्थल पर भी कनीय अभियंता न के बराबर आते हैं जिससे कि काम में लापरवाही बरती जा रही। वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हमारी बात लातेहार उपायुक्त महोदय से भी हुई है उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि हम इसको दिखवाते हैं। सुदृढ़ीकरण में बरती जा रही घोर अनियमितताएं अगर समय रहते नहीं रोकी गई तो राशि का सिर्फ बंदर बांट होगा और एक से दो साल के बाद सड़क की वही स्थिति हो जाएगी जो आज है। भीम आर्मी प्रदेश महासचिव ने बताया कि अगर जिले के पदाधिकारी के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो इसकी शिकायत विभागीय सचिव से करेंगे उसके बाद भी अगर स्थिति नहीं बदली तो भीम आर्मी सड़क पर उतरकर भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध मोर्चा खोलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *