मो० मुमताज
प्रतापीटांड़ के आदिवासियों को एक भी आवास नहीं मिला है

लातेहार। चंदवा प्रखंड अंतर्गत माल्हन पंचायत में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना आवंटन में घोर लापरवाही बरती गई है । ग्रामीणों ने बातचीत के दौरान बताया कि अबुआ आवास गरीबों के लिए आया था पर यह गरीबों को न मिलकर अमीरों की झोली में चली गई। इस विषय पर जब पंचायत के मुखिया से फोन के माध्यम से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इसके चयन में हमारी एक भी नहीं चली। अवास कोऑर्डिनेटर और पंचायत सचिव की मर्जी से हुई है। इस संबंध में जब प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मामले को देखते हैं। महीनों पूर्व चंदवा प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा भी इसी मामले को लेकर चंदवा प्रखंड कार्यालय में धरना भी दी गई थी। ग्रामीणों के बीच मौजूद भीम आर्मी के झारखंड प्रदेश महासचिव ने उपायुक्त लातेहार से इसकी गहन जांच की मांग की है।
1 जून से 10 जून तक फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लगाया जा रहा जांच शिविर
मो० मुमताज

लातेहार। जिले के चंदवा प्रखंड अंतर्गत 1 जून से 10 जून तक चलने वाली फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत चंदवा प्रखंड के आन गांव से रात्रि में सोमवार से की गई। कार्यक्रम के तहत मुखिया मालो देवी के देख रेख मे सोमवार रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक मेडिकल टीम द्वारा फलेरिआ जाँच हेतु 20 वर्ष से अधिक के 207 लोगो का फलेरिआ जाँच हेतु रक्त संग्रह किया गया। इस संबंध में एम टी एस कृष्णाकांत कुमार ने बताया की बीते रात्रि रक्त पट संग्रह एन बी एस फलेरिआ कार्यक्रम का आयोजन प्रखण्ड के आन गांव मे रैंडम साइड पर किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 20 साल से उपर आयु वाले लोगों का रक्त संग्रह रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक हुआ । इसके आधार पर लोगो मे माइक्रो फलेरिआ का पता किया जाएगा, जिसमे प्रखंड स्तर पर विशेष उपचार एवं लोगो मे फैल रहे इस बीमारी के रोकथाम मे विभाग के द्वारा विषेस लाभ दिया जाएगा। जाँच के बाद फलेरिआ पोजेटिव पाए जाने के बाद उक्त मरीज को निःशुल्क दवा दिया जाएगा। वाही मौके पर मुखिया मालो देवी, एम टी एस कृष्णाकन्त कुमार , एम पी डब्लू विकास रंजन, सीताराम कुमार, संजय विश्वकर्मा , चंद्रमोहन प्रसाद, सुरेश कुमार, मनोज कुमार , अमर प्रसाद, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर – आभा अंजनी लकड़ा, एनेम अनुकम्पा एक्का, सहिया मानती देवी, बीरो देवी, पूनम देवी , सेविका – संजू देवी, चालक – बादशाह खान समेत कई लोग उपस्थित थे ।