
प्रखंड के टंडवा पंचायत अन्तर्गत कर्माचक गांव निवासी संजीत यादव(40) पिता रामचन्द्र यादव की पिटाई होने से बुधवार की मौत हो गई।संजीत यादव के मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना की जानकारी के बाद थाना प्रभारी कासिम अंसारी अपने दल-बल के साथ उसके घर पहूंचे तथा परिजनो से घटना की जानकारी लेकर शव को कब्जे में ले लिया।मौके पर मौजूद मृतक पत्नी व भाई ने बताया कि संजीत यादव थोडा-बहुत शराब पीकर गाली-गलौज करते रहता था। जिससे उस गांव के लोगो ने ही जमकर पीटाई कर दिया।जिससे उसकी मौत हो गई है। आगे बताया की मौत से पहले मृतक ने गांव के ही लोगो पर मारने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व से सड़क पर मिट्टी गिरने को लेकर गांव वाले मे विवाद था।इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनो के आवेदन के आधार पर आरोपियो धड़-पकड़ किया जाएगा।परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।
लू लगने से 50 वर्षीय मजदूर की मौत, परिजनो नें सरकारी मदद का लगाया गुहार
गर्मी एवं तेज के लू चपेट में आने से प्रखंड के हुमाजांग गांव निवासी बेचन भारती(50) पिता कैलू भारती के मौत बुधधार सुबह हो गई ।बेचन भारती के मौत के बाद परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में मृतक के परिजनो ने बताया कि बेचन भारती बीते मंगलवार को सप्ताहित बाजार गया था बाजार करके जब घर लौटा तब से तबियत खराब हो गया।वही बुधवार की सुबह अचानक उसकी मौत हो गई ।मौत की खबर सुनकर पूर्व सांसद प्रतिनिधी रणविजय गिरी,घोड़दौड़ पंचायत समिति सदस्य, समाजसेवी मनीष मिस्त्री मृतक के घर पहुंच कर शोककुल परिवार को ढा़ढस बढ़ाया।उन्होंने बताया कि लू से मौत होने पर आपदा विभाग से उनके परिजनो को लाभ दिया जाए।इस संबंध में अंचल अधिकारी नित्यानंन्द दास ने कहा कि लू से मरने वाले व्यक्ती की जांच किया जाएगा तथा सरकार द्वारा उचित मुआबजा दिया जाएगा।बता दे कि मृतक बेचन भारती मजदूरी का काम कर अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था। मृतक के एक छोटा पुत्र है।
छत से गिरने से एक युवक की संदेहास्पद स्थित में मौत,हत्या की आशंका।
हत्या या गिरकर मौत ,पुलिस कर रही है जॉच

प्रखंड के बभने पंचायत अन्तर्गत सोनवर्षा गांव निवासी बिरजु यादव(32) पिता सुरेन्द्र यादव की छत से गिरने से संदेहास्पद स्थित में बुधवार को मौत हो गया है। परिजनो ने हत्या की आशंका जाताया है।सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है। इस संबंध में मृतक बिरजु यादव के भाई गोविंद यादव ने बताया कि मेरा भाई बीते मंगलवार की रात्रि में खाना खाकर अपने घर के छत पर सो गया था। बुधवार को अलहे सुबह घर के ठीक बगल खेत में उसका शव पाया गया।बिरजु यादव के माथे में चोट एवं कान-मुंह से अधिक रक्तस्त्राव हो रहा था, जिससे प्रतीत होता है,कि इनकी हत्या किया गया है। इधर परिजन शव को देखकर दहाड़ मारकर मारकर रो रहे है।वही घटना की खबर पुरे मुख्यालय मे फैलने से मृतक बिरजु यादव के शव को देखने के लिए आसपास के गांव काफी संख्या में ग्रामीण उमड़ गये।हलांकि अभी तक मृतक के परिजनो के द्वारा थाना में कोई आवेदन नही दिया गया है, मौके पर मौजूद मंत्री प्रतिनिधी भोला प्रसाद ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में इस तरह की घटना हुआ है, लेकिन प्रखंड प्रशासन के रूप मे सीओ-बीडीओ देखने नही पहुंच रहे हैं। जिससे लोगो के प्रति प्रखंड प्रशासन की उदासिनता प्रकट होता है। मृतक के परिजन सरकारी लाभ से वंचित रह जाते है।उन्होने आगे बताया कि इसके पहले के सीओ-बीडीओ किसी तरह की घटना होने पर ऑगटना स्थल पर पहुंचकर सरकारी मुआबजा की घोषना कर देते थे।मालूम हो कि मृतक बिरजु यादव एक जेसीबी चालक था, वह अपने भाई गोबिन्द यादव का जेसीबी चलाता था।मृतक अपने पीछे पत्नी मंजू देवी के अलावे तीन छोटे-छोट बच्चे को छोड के चला गया है।