दोस्तो अभी शेयर करें

सहजाद आलम /महुआडांड़

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर छेछाड़ी आदिवासी जागृति मंच, महुआडांड़ के तत्वावधान में पकरीपाठ में भव्य शोभायात्रा सह श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
विश्व आदिवासी दिवस पर शोभायात्रा व श्रद्धांजलि सामारोह का आयोजन किया गया।विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर छेछाड़ी आदिवासी जागृति मंच ने महुआडांड़ से शोभायात्रा सह श्रद्धांजलि जुलूस 27 किमी की दूरी तय कर पकरीपाठ स्थित कार्यक्रम स्थल पहुँचा, जहाँ पारंपरिक आदिवासी विधि-विधान के साथ पाहान और बैगा द्वारा पूजा-अर्चना की गई।पकरी पाठ स्थित कार्यक्रम स्थल में बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर आदिवासी एकता, परंपरा और अधिकारों पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण एक्का ने किया।
इस अवसर पर “आदिवासियों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो” का संदेश गूंजा और विश्व आदिवासी दिवस को केवल उत्सव नहीं, बल्कि संविधान, संस्कृति और चेतना के संरक्षण का संकल्प दिवस बताया गया।
झारखंड निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित जनसमूह ने उनके आदिवासी संघर्षों को याद किया और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।इधर 21 पड़हा समिति चटकपुर में आदिवासी नेता अजीत पाल कुजूर के नेतृत्व मे आदिवासी दिवस पर संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमे दर्जनो गाँव ने भाग लिए।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए शोभा यात्रा
महुआडाँड़ के शहीद चौक, रेजिडेंशियल स्कूल, बिरसा चौक होते हुए प्रखण्ड परिसर पहुंची। जहां प्रखंड परिसर स्थित जीतू किसान एवं मीठू किसान की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर आदिवासी पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुख्य अतिथियों में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह,इस्तेखार अहमद प्रमुख मुखिया मगदली, डॉ. संतोष कुजूर, मंदीप मिंज, बिनय बरवा, अजित एक्का, अमित खलखो, बिनोद टोप्पो, प्रदीप उराँव, मंगल उराँव, मंगल नगेसिया, विजय नगेसिया सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *