सहजाद आलम /महुआडांड़
झारखंड आंदोलन के प्रणेता और वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन का निधन हो गया हैं। उन्होंने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली, वे बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।शिबू सोरेन, जिन्हें पूरे झारखंड में ‘दिशोम गुरु’ के नाम से जाने जाते थे।आदिवासी समाज की आवाज रहे हैं।उनके निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई हैं। राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में मातम पसरा हुआ हैं।इसी कड़ी में श्री शिबू सोरेन माननीय पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद के निधन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी संतोष कुमार बैठा के अगुवाई में सोमवार को प्रखंड कर्मी ,अंचल कर्मी, व जनताओं के साथ सभागार में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।