दोस्तो अभी शेयर करें

Darpannews.in. chiff. Sanjay. Ram

रिपोर्ट :-रुपेश कुमार

लातेहार /बारियातू। थाना क्षेत्र के सिबला पंचायत अंतर्गत भाटचतरा बाजारटांड नरेश तुरी के घर मे रह रहे टावर मे काम करने वाले मजदूरों के साथ बिते रात अपराधीयों ने मारपीट करते हुए फायरिंग कर दहशत फैलाया। भाटचतरा बाजार टांड मे हाई टेंशन वाले तार की टावर मे काम करने के लिए वेस्टबंगाल मालदा के 25 से 30 की संख्या मे मजदूर नरेश तुरी के घर पर रहकर पिछले कई माह से काम कर हैं। शनिवार रात्रि लगभग 9:30 बजे के आसपास रह रहे मजदूर की रूम मे हथियार से लैस वर्दीधारी चार अपराधी पहुंचे। पहुँचते ही कई मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए कमरा मे घुस गए। और पिस्टल से दो फायरिंग कर पहले दहशत फैलाकर भय का माहौल बनाया।फायरिंग होते ही मजदूरों मे अफरा-तफरी मच गई। कई मजदूर डर से रात्रि मे ही दौड़ कर इधर उधर भागने लगे। चारो अपराधी अपना मुँह बांधे हुए थे और कबरा पैंट काला सर्ट पहने हुए थे। मजूदरों से एक लाख रूपये की मांग की और एक पर्चा भी छोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया की एक लम्बा व्यक्ति था और तीन लगभग 18 से 20 वर्ष के थे। कमरा मे आने से पहले मजूदरों को मारपीट कर रहे थे उसी बीच पंचम नामक मजदूर को रड से दाहिने हाथ मे मार दिया जिससे वह घायल हो गया। दहशत फैलाने के बाद अमूल, लोकेश, पंचम व विश्वजीत चार मजदूर की मोबाइल फोन लेकर चले गए।

घटना के अंजाम देने के पूर्व भी दो दिन आए थे अपराधी

लोगों ने बताया की दो तीन दिन पूर्व कबरा पैंट पहने युवक मजदूरों के पास आकर मजदूरी करने की बहाने बात कर रहे थे और पूछताछ कर जानकारी लेकर गए थे। शनिवार को भाटचतरा मे साप्ताहिक बाजार लगता है। बाजार सन्नाटा होते ही चारो पैदल आकर घटना का अंजाम दिया है। आपको बताते चलें की केईसी कम्पनी टावर तार के लिए काम करवा रही है। फायरिंग के दौरान घर मालिक नरेश तुरी व पत्नी व पुत्री ने घर मे छूप गए। वहीं घायल मजदूर को इलाज कराया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, खोखा व पोस्टर किया जब्त

घटना की सूचना मिलते ही बारियातू थाना प्रभारी रंजन पासवान सदलबल के साथ पहुँचकर घटना का जायजा लिया और दो खोखा व पोस्टर को पुलिस ने जब्त किया। थाना प्रभारी ने बताया की पोस्टर मे जेजेएमपी ने घटना की जिम्मेवारी ली है। अपराधियों को धर पकड़ के लिए पुलिस जगह जगह पर छपामारी अभियान चला रही है। अपराधी जो होंगे बख्शे नहीं जायेंगे जल्द ही अपराधी पकडे जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *