सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में भारतीय रिजर्व बैंक रांची के द्वारा क्षेत्र स्तरीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बैकिंग सेवा को आसान बनाने के लिए था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने भारतीय रिजर्व बैंक क्या है, कैसे काम करती है,डीजीटल बैंकीग में हो रहे साइबर ठगी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर, केवाईसी क्यों जरूरी है, आदि पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।साथ ही बताया गया कि आपका खाता किसी भी बैंक में है और उस खाता में आपका पैसा है और उस बैंक का दिवालिया हो गया तो उस परिस्थिति में खाता धारक को अधिकतम पांच लाख रुपए मिलेगा।जिसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा उतना पैसा रिजर्व रखा गया है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनामिका शर्मा उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, अरविंद एक्का सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, आदि अतिथियों ने भी वित्तीय साक्षरता संबंधित अलग-अलग विषयों पर प्रकाश डाला। मौके पर सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक,जेएसएलपीएस के बीपीओ विनोद कुमार,सीसी उत्तम कुमार समेत स्वयं सहायता समूह के महिलाएं उपस्थित थे।