दोस्तो अभी शेयर करें

क़ुतुबद्दीन /रामप्रीत / रुपेश

लातेहार बारियातू /प्रखण्ड क्षेत्र के प्रख्यात पत्रकार संजय राम की माता अजंती देवी का निधन बुधबार को हो गया। उन्हें अंतिम संस्कार गुरुवार को स्थानीय मुक्ति धाम में किया गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थीं। उनके निधन की खबर से पत्रकारिता जगत सहित पूरे प्रखण्ड क्षेत्र व जिले में शोक की लहर दौड़ गई। संजय राम अपनी निष्पक्ष और साहसी पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। उनकी माता जी के निधन की सूचना मिलते ही गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, समाजसेवियों और स्थानीय लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया। समाजसेवी गौतम सिंह ने इसे अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे संजय राम के परिवार के साथ खड़े हैं। वही प्रखण्ड क्षेत्र के पत्रकार अरशद आज़मी, सत्येंद्र कुमार, कुतुबुद्दीन, रूपेश कुमार, दयानंद प्रसाद, राजीव कुमार सभी पत्रकारों ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति मिले। समाजसेवी व प्रतिनिधियों ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को सांत्वना दी। समाजसेवी राजुरामवृक्ष लोहार ने कहा कि संजय राम ने हमेशा समाज के हित में अपनी कलम चलाई है। उनकी माता जी के निधन से गहरा आघात पहुंचा है। वहीं समाजसेवी जेएलकेएम एससी मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय दास, ब्रमदेव राम, जेएमएम नेता संजय कुमार रवि रविदास महासभा बारियातू प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार राम, सचिव सुनील राम, संरक्षक राजेश राम सहित जिला स्तरीय अध्यक्ष सुनील कुमार रवि, प्रवीण कुमार, रामचंद्र राम, उदित राम, बिरजू राम, रविशंकर जाटव, अरुण कुमार, कौलेश्वर कुमार विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं समाज सेवी एवं प्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे। वहीं रविदास जिला व प्रखंड कमिटी सहित अन्य सभी ने माता जी की निधन पर दो मिनट का मौन रखा और मृत्यु भोज पर चर्चा किया। वहीं बताया की किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात दाह संस्कार के लिए एक दो कफ़न ही पर्याप्त होते हैं। लेकिन मृतक के घर काफी मात्रा मे कफ़न लाया जाता है जो उपयोगी नहीं होता है इसलिए कफ़न के स्थान पर कफ़न का मूल्य दान करने पर पीड़ित को भी राहत मिलेगा और कफ़न व्यर्थ नहीं जायेगा। उसके पश्चात् गमछा लगाकर कफ़न का मूल्य इकठा कर सौंपा गया। मौके पर बिजुली भुइयाँ व मनोज लोहरा ने भी इसपर अच्छी पहल की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *