सहजाद आलम /महुआडांड़।
लातेहार उपायुक्त के निर्देशानुसार महुआडांड़ प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय सभागार में मंगलवार को जिला बाल विकास संरक्षण पदाधिकारी रिना कुमारी के अध्यक्षता में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में
मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत संपोषित योजना के संबंध में जानकारी दी गई। उपस्थित सभी को जिला बाल विकास संरक्षण पदाधिकारी रिना कुमारी के द्वारा संपोषित योजना से जोड़ने को लेकर विस्तार पूर्वक बताया।आगे उन्होंने बताया कि जो बच्चे अनाथ हैं,एकल माता के बच्चे जिन्हें पालन पोषण में समस्या हो रहीं हों,माता पिता गंभीर बिमारी से ग्रसित हो,या माता पिता सौ प्रतिशत विकलांग हो,या कारागार में हों वैसे बच्चे जो 3 वर्ष से 18 वर्ष पूर्ण होने तक इस योजना से जोड़ कर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा बाल विवाह,बाल श्रम योजनाओं को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में संपोषित योजना को लेकर 40 से अधिक लोग बैठक में उपस्थित होकर योजनाओं को लेकर जानकारी प्राप्त किए,साथ ही सभी को आवेदन से संबंधित भी जानकारी उपलब्ध कराई गई।इस योजना को लेकर अंचल कार्यालय के द्वारा आश्वासन दिया गया कि संपोषित योजना के लालूकों को 75000 से कम का आय प्रमाण पत्र निर्गत किए जाएगा, इसमें अंचल कार्यालय का पूर्ण सहयोग रहेगा। मौके पर संरक्षण पदाधिकारी,एम रज़ा,निरज कुमार,महिला प्रवेक्षिका प्रिस्का कुजूर, समाजिक कार्यकर्ता ज्याउल हक, आंगन बाड़ी सेविका व लाभूक मौजूद थे।