लातेहार /बारियातू। प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय गोनिया के अंडर 17 के छात्राओं ने जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट मे प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र के नाम रौशन किया। ज्ञात हो की जिला स्तरीय 64वीं सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन 7 जुलाई को लातेहार में किया गया।
जिसमें सभी प्रखंड के विजेता टीम ने भाग लिए। इस टूर्नामेंट में पीएमश्री उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय गोनिया की (अंडर 17 गर्ल्स ) के द्वारा लातेहार जिला में फाइनल मैच में कई टीमों के साथ मुकाबला कर फ़ाइनल मे पहुंचे। जहाँ फ़ाइनल मैच में गोनिया व हेरहंज के टीम के बीच खेला गया जिसमे तीन गोल हेरहंज के टीम द्वारा मारा गया। जबकि चार गोल गोनिया हाई स्कूल की टीम द्वारा मारा गया। चारों गोल क्रमशः रानी कुमारी,आशा कुमारी,अनिता कुमारी और प्रिया कुमारी के द्वारा किया गया। हेरंहज की टीम को पराजित कर 64वीं सुब्रतो मुखर्जी कप जीतकर गोनिया के छात्राओं ने जिला मे प्रथम स्थान प्राप्त कर ख़िताब पर कब्जा जमा लिया।
गोनिया विद्यालय से रानी कुमारी कप्तानी और आशा कुमारी उप कप्तान,पुष्पा कुमारी गोलकीपर की कमान सँभालते हुए विजयी प्राप्त की। वहीं फुटबॉल टूर्नामेंट की टीम लालमुनी कुमारी,शालिनी, कुमारी,अर्चना कुमारी,अनिता कुमारी, प्रिया कुमारी,अवंती कुमारी,पूनम कुमारी,भवानी कुमारी, सोनी कुमारी ने मैच मे अहम भूमिका निभाए। जिला टॉप होने के बाद विद्यालय के शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक रामसागर सिंह,जयप्रकाश प्रसाद फुटबॉल कोच, नागेंद्र प्रसाद,योगेश मुंडा,शशि शेखर रंजन सिंह,यमुनाधर मिश्र,वर्तनी कुमारी,रमेश कुमार,राहुल कुमार ने सभी छात्रा को उज्वल भविष्य की कामना किए।