महुआडांड़ में मोहर्रम को लेकर निकाला गया जूलूस,मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक रामचंद्र सिंह
जुलूस में सैकड़ों लोग हुए शामिल,पुरे महुआडांड़ में गुंजा या अली या हुसैन का नारा
सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी पुरे अकिदत के साथ इमाम हुसैन के याद में अकिदत के साथ मोहर्रम कमिटी के जेनरल खलीफा तनवीर अहमद उर्फ रिंकू,व नायब जेनरल खलीफा शमशाद अंसारी के नेतृत्व में मोहर्रम का जुलूस निकाला गया।यह जूलूस गुरगुटोली से प्रारंभ होकर अम्वाटोली डिपाटोली, आजाद मार्केट, गांधी चौक मुख्य बाजार, गांधी चौक शास्त्री चौक होते हुए बस पड़ाव पहुंचा। इससे पूर्व प्रखण्ड के जरहाटोली परहाटोली शाहपूर कापू,हामी ओरसा,लुरगुमी,दुरुप,बारेसाढ़ मायापूर समेत छत्तीसगढ़ से लोग गुरगुटोली पहुंचे, जहां मोहर्रम कमिटी के ओर से सभी के लिए लंगर का इंतजाम भी किया गया था। वहीं से सभी लोग शामिल होकर जुलूस के शक्ल में बस पड़ाव पहुचें। जुलूस में पुरा रास्ता या अली या हुसैन के नारे लगते रहे लोग मातम करते रहे सारा महुआडांड़ या अली या हुसैन का नारों से गुंजता रहा। बस पड़ाव में निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंच लगाया गया था।मंच में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार बैठा,सर्किल स्पेकटर पीर मोहम्मद,थाना प्रभारी मनोज कुमार,सदर इमरान अली मजूल अंसारी,आसीम जफर सिक्रेट्री मजहर खान, सहाबुद्दीन खान, शाहिद कमाल,प्रखंड प्रमुख क़चन कुजूर,उप प्रमुख अभय मिंज, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि स्तेखार अहमद, हिन्दू महासभा अध्यक्ष मनोज जायसवाल,फादर दिलिप, जेएमएम जिला युवा सचिव परवेज आलम, फहीम खान,जावेद अहमद आजाद अहमद,भानू प्रसाद,अजय प्रसाद,किशोर तिर्की ,भूवनेश्वर सिंह, रामनरेश ठाकुर,बिहारी जायसवाल,विजय प्रसाद अन्य गणमान्य लोग मंचासिन थे।मंच का संचालन संयुक्त रुप से तनवीर अहमद व शहादत अली उर्फ (लक्की सर) के द्वारा किया गया। वहीं मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह समेत सभी विशिष्ट अतिथियों को मोहर्रम कमिटी के ओर से बैंच लगाकर शोल ओढ़ाकर व गमछा देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मंच के सामने खेलों का प्रदर्शन किया गया। जहां महुआडांड़ व अगल बगल गांव से आए व बाहर से आए खिलाड़ियों के द्वारा डंडा,लाठी भाला गढांसा तलवार समेत अन्य शस्त्र के साथ एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद सभी खिलाड़ियों को मोहर्रम कमिटी के द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे,व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया के द्वारा इमाम हुसैन की सहादत व मोहर्रम त्यौहार को लेकर अपनी बातें रखी गई।
*वहीं मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह अपने संबोधन में कहा कि महुआडांड़ में हर वर्ष बड़े अकीदत के साथ मोहर्रम का त्योहार बनाया जाता है।यह त्यौहार इमाम हुसैन के याद में मनाया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि कर्बला की जंग हुसैनी और यजिदयों के बीच में हुआ था। जहां इमामे हुसैन समेत अन्य को यजिदयों ने शहीद कर दिया। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का जीता जागता उदाहरण है की आज शहीद हो कर भी लोग इमाम हुसैन को याद करते हैं।और पुरी दुनिया में मोहर्रम का त्योहार बनाया जाता है। इमाम हुसैन ने बुराई के मिटाने के लिए सच्चाई को उजागर करने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दिया। हमें भु अपने ज़िन्दगी से सच्चाई को अपनाएं और बुराई से दुर रहें।हमे इमामे हुसैन की जिंदगी से सीख लेनी चाहिए और उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए।अंत में मैं इस कार्यक्रम की सफल पूर्वक संचालन के लिए मोहर्रम कमिटी को तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।*
जिसके बाद सभा कि समाप्ति करते हुए जुलूस वहां से निकलकर शास्त्री चौक होते हुए थाना परिसर पहुंचा, वहां भी खिलाड़ियों ने अपना खेल का प्रदर्शन किया। जिसके बाद जुलुस वहां से निकलकर कर अंबेडकर चौक पोस्ट आफिस रोड अम्वाटोली होते हुए बरटोली कर्बला पहुचा,जहा फातिहा कर के पुंण: उसी मार्ग से वापस अम्वाटोली पहुचा। जहां खिलाड़ियों समेत कार्यक्रम में हिस्सा व भागिदारी लेने वालों व अन्य को मोहर्रम कमिटी की ओर सम्मानित किया गया। जिसके बाद जुलूस की समाप्ति की गई।
मौके पर नुरूल अंसारी, इस्तियाक अहमद,सफरुल खान,रानु खान,शबीब खान उर्फ भोलू मोजाहिद अहमद उर्फ गुड्डू, शहीद खान,राजा खान, सद्दाम खान, नसीम अंसारी,बसारत अली,अरबाज खान,फैज इलाही,आसिफ़ अली, फिरोज़ अंसारी,अनवर अंसारी सफी अहमद, अलाउद्दीन अंसारी सद्दाम उर्फ शेरु मुन्तजिर खान,सुवेब अहमद, प्रखण्ड प्रतिनिधि सभी पंचायत के मुखिया गण समेत प्रखण्ड के जरहाटोली परहाटोली शाहपूर कापू,हामी ,लुरगुमी,फुलवार बगीचा अम्वाटोली गुरगुटोली कसाई बांध बस्ती,डिपाटोली दुरुप,ओरसा, बारेसाढ़ मायापूर समेत छत्तीसगढ़ समेत अन्य स्थानों से सैकड़ो लोग मोहर्रम के जूलूस में शामिल हुए।
प्रशासन की ओर से सुरक्षा था पोखता इंतज़ाम
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया के निर्देश पर महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार के अगुवाई में सुरक्षा व्यवस्था का पोखता इंतज़ाम किया गया था। जूलुस निकलने वाले मार्ग एवं चौक चौराहों समेत जुलुस के साथ साथ भी काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कि गई थी। वहीं इस बार महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।इसे लेकर मोहर्रम कमिटी की ओर से पुलिस प्रशासन के सराहनीय कदम का धन्यवाद दिया गया।