दोस्तो अभी शेयर करें

सहजाद आलम /महुआडांड़

महुआडांड़ /संत जेवियर्स महाविद्यालय, महुआडांड़ के एन एस एस सेल ने इको क्लब, आइकफ़ के सहयोग व समन्वय से नशा मुक्त भारत पखवाड़ा 2025 के तहत् मादक व नशीले पदार्थों के विरुद्ध कॉलेज परिसर में जागरूकता अभियान का आयोजन किया। मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के लिए महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने पोस्टर्स, बैनर्स और नारों इत्यादि के माध्यम से इसके नकारात्मक और दूरगामी परिणाम से अवगत कराने का प्रयास किए। इस मौके पर एन एस एस सेल के कॉर्डिनेटर मैक्सेंटियस कुजूर ने कहा कि नशा मुक्त समाज व समुदाय का निर्माण करने में समाज के सभी तपके के लोगों की हिस्सेदारी अनिवार्य है। इसके लिए सभी को मिल कर सकारात्मक पहल करना होगा।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. फादर एम. के. जोश ने कहा कि नशा मुक्त समाज व राष्ट्र का का निर्माण करना हमारा परम् और प्रथम कर्तव्य है । आज के युग में न सिर्फ़ बुज़ुर्ग बल्कि विशेषकर बच्चे और युवा सभी व्यापक तौर पर नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। जिससे उनका शारीरिक मानसिक और आर्थिक क्षति हो रही है। साथ ही उनका भविष्य रसातल की ओर प्रवेश कर रहा है। बच्चे और युवा किसी भी राष्ट्र का आधारस्तम्भ और भविष्य माने जाते हैं लेकिन युवाओं के इस हरकत से भारत का भविष्य भविष्य भी अंधकारमय हो रहा है। इसलिए नशा करने वाले युवाओं और विद्यार्थियों और युवाओं पर विशेष नजर बनाए रखने की आवश्यकता है।इस अवसर पर यहां के विद्यार्थियों और प्रोफेसर्स ने कॉलेज परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर किसी भी नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने और न करने देने का दृढ़ संकल्प लिया। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि हम सभी नशा पर पैसे खर्च करने के बजाय अपने घर परिवार और उच्च शिक्षा पर पैसे खर्च करेंगे जिससे हमारा वर्तमान और आनेवाली पीढ़ियों में विशेष और सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा।इस अवसर पर महाविद्यालय में इतिहास और राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर्स के नेतृत्व में नशा मुक्ति से मन्बंधित नारा लेखन प्रतियोगिता तथा भौतिकी और गणित विभाग के प्रोफेसर्स के नेतृत्व में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।इस तरह महाविद्यालय का मादक पदार्थों के विरुद्ध यह आयोजन पूर्ण और सफल हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *