सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ प्रखंड क्षेत्र में लगातार हुई भारी बारिश के कारण किसानों के खेतों में लगे फसलों का नुकसान देखने को मिल रहा है। वहीं प्रखंड क्षेत्र के लुरगुमी कला में किसान सगीर अंसारी के खेतों में लगे मिर्चा का फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया हैं।भुग्तभोगी किसान सगीर अंसारी एवं सेराज अंसारी ने बताया कि हमलोगों के द्वारा मिर्चा का खेती किया गया था।खेती को लेकर बहुत मेहनत किए थे और घर में रखें सारा पूंजी खेती में लगाए थे कि अच्छा मुनाफा होगा। लेकिन बारिश के कहर ने फसल को बर्बाद कर दिया जिसके कारण हमलोगों का काफी नुकसान हो गया है।इसे लेकर किसानों ने प्रखण्ड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।