सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडाड प्रखण्ड में नारी जागृति महिला मंच के तत्वधान में नशा मुक्त बनाने को लेकर हाथों में बैनर लेकर शहीद चौक,शास्त्री चौक, रामपुर, होते हुए महुआडाड अनुमंडल कार्यलय पंहुची जहाँ नशा मुक्त से संबंधित ज्ञापन अनुमंडल मंडल कार्यलय में दिया गया साथ ही प्रतिलिपि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तथा महुआडाड थाना प्रभारी को भी दिया गया वही नारी जागृति महिला मंच के द्वारा महुआडाड शास्त्री चौक पर आम सभा कर लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के आदिवासी कांग्रेस लातेहार जिला अध्यक्ष अजीत पाल कुजूर के द्वारा नशे से संबंधित समबोधन करते हुए कहा कि आये दिन नशे से चोरी, सड़क दुर्घटना, हत्या, समाज परिवार बर्बाद हो रहे हैं इस लिए लोग नशे से दूर रहे जिला परिषद् सदस्य ऐस्तेला नगेसिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शराब पीने से घर बर्बाद हो जाता है इस लिए हम सभी को मिल कर नशे से संबंधित इसका घोर विरोध करेंगे नशे का विरोध में अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया साथ ही मांग पत्र भी सभी के समक्ष पढ़ी गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य ऐस्तेला नगेसिया ग्रेस तिग्गा, अजिता तिग्गा, कान्ता लकड़ा, फ्रिदा कुजूर, निर्मला टोप्पो, क्रेसंसिया पन्ना समेत सैंकड़ों महिला शामिल थे।