अकरम अंसारी/बारवाडीह
बरवाडीह (लातेहार): बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार की मौजूदगी में मंगलवार को मुर्गीडीह पेट्रोल पंप के नजदीक अंचल कर्मियों द्वारा सरकारी भूमि अंकित बोर्ड लगा दिया गया। मौके पर सीओ मनोज कुमार ने कहां कि सरकारी/सार्वजनिक भूमि का कुमार अतिक्रमण करने वाले लोगों की खैर नहीं होगी। आदेश की अनदेखी कर अतिक्रमण करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा। वहीं सीओ ने आमजनों को किसी भी सूरत में सरकारी भूमि का अतिक्रमण नहीं करने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान राजस्व उप निरीक्षक बीरबल उरांव, अमीन झमन सिंह,अंचल गॉर्ड, कम्प्यूटर ऑपरेटर दरोगा सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।