दोस्तो अभी शेयर करें

DARPAN NEWS.IN.Chif. Head..

Sanjay Ram

 

लातेहार /बारियातू। प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक रोड स्थित मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर परिसर में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मैट्रिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक जानकी नंदन राणा, जेएमएम प्रखंड उपाध्यक्ष लाल आशीष नाथ शाहदेव, थाना के एसआई जितेन्द्र कुमार एवं बेली देवी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में अतिथियों को कोचिंग सेंटर की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आप सभी ने मेहनत और लगन से पढ़ाई कर सिर्फ अपने माता-पिता नहीं, बल्कि पूरे प्रखंड और जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं है बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा देने का एक सशक्त साधन है। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन ईमानदारी और समय प्रबंधन की महत्ता समझाते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में यदि सही दिशा में मेहनत की जाए तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

सेवानिवृत्त शिक्षक जानकी नंदन राणा ने कहा कि यह प्रखंड का पहला अवसर है जब यहां के विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर गौरव हासिल किया है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि पाठ्यक्रम के साथ-साथ नैतिक शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी छात्रों में विकसित की जाए। उन्होंने कहा कि तकनीक का प्रयोग बढ़ा है लेकिन गुरु-शिष्य का संबंध अनुशासन और मेहनत का कोई विकल्प नहीं हो सकता।

कोचिंग सेंटर के संचालक सानु कुमार यादव ने बताया कि इस वर्ष सेंटर के 52 विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा दी है जिसमें से 50 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी और 2 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इनमें नेहा रानी जो सेवानिवृत्त पारा शिक्षक अशोक कुमार की पुत्री हैं जिला टॉप करते हुए राज्य में नौवां स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा प्रखंड स्तर पर टॉपर रहे मांसी कुमारी, राजकुमार, अराधना कुमारी, करिश्मा कुमारी, देवाशीष उरांव, साहिल अंसारी, हुलास गंझू, प्रिया कुमारी, लक्ष्मी कुमारी एवं ज्योति कुमारी को अतिथियों ने मेमेंटो और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। वहीं कोचिंग सेंटर के शिक्षक सद्दाम अंसारी, अमरशक्ति यादव, समाजसेवी लाल आशीष नाथ शहादेव सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *