मो० मुमताज
हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी
लातेहार। जिले के छिपादोहर में बीते 23 तारीख को एक नवविवाहिता मुनिता देवी का शव फंदे से झूलता मिला था।
इस मामले को लेकर लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने आज एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि यह एक साजिश थी, हत्या के बाद आत्महत्या के रूप देने की कोशिश की गई थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि है कि इस मामले को लेकर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बरवाडीह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
जिसनें त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त के घर पर छापामारी किया गया। छापामारी कर प्राथमिकी अभियुक्त को अपने हिरासत में लेकर कड़ी पुछताछ कि गई जिसके पश्चात इस कांड का प्राथमिकी अभियुक्त मृतिका के पति मनरुप कुमार सिंह ने बताया कि उसने अपनी भाभी कलावती देवी उर्फ सुनैना देवी के साथ मिलकर अपनी पत्नी को दुपट्टा से गला घोटकर हत्या करने के पश्चात शव को आत्महत्या के रुप देने के लिए उसी दुपट्टा का फंदा बनाकर घर में लगे पाटन में टांग दिया।
आगे मृतिका के पति ने बताया कि उसका अपनी भाभी कलावती देवी उर्फ सुनैना देवी के साथ करीब दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतिका ने दोनों को कई बार आपत्तिजनक स्थिति में देख ली थी और वह बार- बार इसका विरोध करती थी इसी कारण मृतिका के पति ने अपनी भाभी के साथ प्रेम प्रसंग के बीच रोड़ा बन रही पत्नी को रास्ते से हटाने का योजना बनाया था। छापामारी गठित टीम के द्वारा अग्रीम कार्रवाई करते हुए विधिवत रुप से कांड के दोनों प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पताः 1. प्राथमिकी अभियुक्त मनरुप कुमार सिंह उम्र 21 वर्ष, पिता- दिकदार सिंह। 2. प्राथमिकी अभियुक्त कलावती देवी उर्फ सुनैना देवी उम्र- 29 वर्ष, पति- संदीप सिंह दोनों सा०- गुवा, थाना-
छिपादोहर, जिला- लातेहार।
जप्त समानों का विवरणः-
हरा रंग का दुपट्टा (जिससे गला घोटकर हत्या किया गया है।
छापामारी दल में छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, राजेश कुमार, आईआरबी और सैट के जवान और छिपादोहर के जवान शामिल रहे।
टेंपो में अज्ञात लोगों ने लगाई आग जलकर हुआ खाक

चंदवा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती डुमारो पंचायत के भरभरी टांड़ निवासी विपिन गोप के टेंपो को अज्ञात लोगों ने रविवार की रात्रि लगभग साढ़े दस बजे आग के हवाले कर दिया।
टेंपो चालक ने बताया कि उसी टेंपो से चंदवा से मालहन – मैकलुस्कीगंज यात्रियों को लाने ले जाने का काम करते थे रोज की तरह रविवार की शाम को घर के बाहर अपने टेंपो को खड़ा किया था। रात्रि भोजन के बाद विश्राम करने गया तभी रात्रि साढ़े दस बजे देखा की टेंपो धू- धू कर जल रही थी। आग की लपटें इतनी तेज थी की उस पर काबू नहीं पा सके।
मामले को लेकर विपिन गोप ने चंदवा थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।