सहजाद आलम /महुआडांड़
मंगलवार को अक्सी पंचायत के ग्राम अक्सी में जे एम एम के लातेहार जिला संयोजक लाल मोती नाथ शाहदेव के निर्देशानुसार पंचायत स्तरीय कमेटी का गठन किया गया। बैठक पूर्व मुखिया ब्रिजनिया कुजूर के अध्यक्षता में हुई। बैठक में जे एम एम कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। पंचायत अध्यक्ष के रूप में बलेश्वर मिंज, प्रवीन केरकेट्टा , सचिव कल्याण टोप्पो,कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह को सर्व सहमति से चुना गया। मौके पर जे एम एम युवा मोर्चा के पूर्व जिला युवा जिला सचिव परवेज़ आलम, पूर्व सदर सह समाजसेवी परवेज़ आलम, पूर्व अक्सी मुखिया ब्रिजनिया कुजूर,पूर्व युवा प्रखंड अध्यक्ष सैफ अली, पूर्व युवा उपाध्यक्ष प्रवीन कुजूर, राजू कुजूर, अहिया अंसारी, दयावंती तिर्की, अली असगर इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।