सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि और जन प्रतिनिधि से अत्यंत दूरी बूथ की जानकारी ली।उपस्थित जनप्रतिनिधि ने चम्पा बूथ को चम्पा,आधे कोरोगी नेतरहाट को गढ़बुढ़नी स्कूल लाने की मांग रखते हुए और कई बूथ को नजदीक लाने की बात कही।इस संबंध मे एसडीओ ने कहा की अधिक दूरी को देखते हुए सभी बूथ को रिलोकेट करने के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव बना कर भेजा जा रहा है।बैठक में कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष अभय मिंज, जेएमएम के अनिल मनोहर, आरजेडी के प्रदीप बड़ाईक सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ गारू प्रखंड के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।