दोस्तो अभी शेयर करें

मो० मुमताज

चंदवा। कामता पंचायत सचिवालय के समीप दुसरे दिन सोमवार को भी किसानों का अनिश्चितकालीन जमीन समाधि सत्याग्रह जारी रहा, जमीन समाधि सत्याग्रह में दर्जन भर किसान महिलाएं सत्याग्रह पर बैठ रहे, इस दौरान दो किसान माईकल हंश का बीपी हाई होने व जीदन टोपनो की बीपी लो होने के कारण किसान की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद सत्याग्रह स्थल पर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मेडिकल टीम उर्मिला कुमारी, श्याम सिंह ने ओआरएस का घोल पिलाया। किसान समाधि में बैठकर ही रेलवे क्रॉसिंग जाम की पीड़ा उजागर कर रहे है लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। किसान और पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि सरकार किसानों के धैर्य का परिचय ले रही है, लेकिन किसान हिम्मत नहीं हारेंगे, हमारी निगाहें विधानसभा बजट सत्र पर केंद्रीय परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री की तरफ है, किसानों की मुख्यमंत्री और विधायक से मांग है कि झारखंड में चल रहे विधानसभा का बजट सत्र में टोरी चंदवा का फ्लाई ओवरब्रिज मुद्दे पर चर्चा किया जाय, वे कहते हैं कि 03 अप्रैल 2021 को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने ऑनलाइन शिलान्यास किया था, लेकिन आजतक कुछ भी नहीं हुआ है,टोरी रेलवे क्रॉसिंग के जाम से लाखों लोग प्रत्येक दिन कराह रहे हैं, टोरी स्टेशन के पश्चिम में फुट ब्रिज का कार्य 4 माह से बन्द पड़ा हुआ है, पंचायत सचिवालय से रोजगार सेवक गायब रहते हैं। किसान और ग्राम प्रधान पचु गंझु ने कहा कि लातेहार ई – भुमि निबंधन कार्यालय से मिलीभगत कर सीएनटी एक्ट की जमीन का रजिस्ट्री केवाला किया जा रहा है, वार्ड सदस्य जमरुल खान, किसान माईकल हंश, जीदन टोपनो, अशोक गंझु, गुजरा गंझु ने कहा कि पंचायत में जन्म मृत्यु प्रमाण नहीं बनने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है इसके लिए पांच छः माह प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
सत्याग्रह में किसान और पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, ग्राम प्रधान पचु गंझु, वार्ड सदस्य जमरुल खान, सुरेश कुमार साव, माईकल हंश, रमजान सांइ चिस्ती, सनिका मुंडा, दिलवा गंझु, तबरेज खान, प्रेम भोगता, जीदन टोपनो, अशोक गंझु, संजय राम, शाहबान खान, नईम खान, सैफुल खान, लालधारी तुरी, दुलारी देवी सहित कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *