दोस्तो अभी शेयर करें

सहजाद आलम /महुआडांड़

महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत दुरूप पंचायत के लुरगुमी पाकरडीह टोला में लगा ट्रांसफार्मर करीब 6 माह से खराब है। और प्रचंड गर्मी का भी शुरुआत हो चुका है अभी से ही में अर्जुन वाला गर्मी मार्च में लगना शुरू हो गया है। जिसके कारण उपभोक्ता काफी परेशान है। इस संबंध में बिजली उपभोक्ता पिंटियोस टोप्पो, अगस्तस टोप्पो अमरदीप लकड़ा सद्दाम अंसारी आरिफ अंसारी अनूप मुंडा सुमित अन्य लोगों का कहना है की पाकरडीह में लगा ट्रांसफार्मर करीब 6 महीना से खराब पड़ा हुआ है कोई देखने वाला नहीं है। ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जवाब दे चुका है। एक सौ अधिक बिजली उपभोक्ताओं का बिजली आपूर्ति बाधित है। खराब होने के बाद मिस्त्री आकर कई बार ठीक किया जिससे कुछ दिन तक बिजली चला पुनः फिर खराब हो गया। बिजली मिस्त्री ने ट्रांसफार्मर खराब होने तथा इसकी जगह दूसरा लगाने की बात कहा और अपनी विभाग को भी जानकारी दिया परंतु इस ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए विभाग अब तक पहल नहीं की। ऐसी स्थिति उपभोक्ता परेशान है। वही उपभोक्ताओं ने कहा कि हम सभी नियमित रूप से बिजली बिल भी जमा कर रहे हैं इसके बावजूद हम लोग के परेशानी बढ़ी हुई है। कम से कम 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाना चाहिए । ग्रामीणों ने बिजली विभाग से नया ट्रांसफर लगाने की मांग की है जिससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई नियमित रूप से चल सके।
वही इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता विकाश महतो से ने कहा कि जल्द ही वहां नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *