8 एकड़ भूमि में लगे अफीम की खेती को प्रशासन ने किया नष्ट
मो० मुमताज
लातेहार। जिला के तोड़ार ग्राम में रविवार को चंदवा में थाना प्रभारी एवं पुलिस बल के द्वारा -5 (पांच) ट्रैक्टर की मदद से लगभग 7 से 8 एकड़ भूमि में लगी पोस्ता/अफीम की खेती को विनष्ट किया गया। कुछ खेतों में फल तैयार हो गये थे जिसमें चीरा लगाकर अफीम निकालने की स्थिति में हो गई थी।
एनडीपीएस एक्ट के तहत अवैध अफीम की खेती करने वाले 10 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।