हाईवा से लगातार कोयले की ढुलाई से धूल फाकने को मजबूर ग्रामीण
मो० मुमताज
लातेहार। जिला के बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत कुशमाही कोयला साइडिंग के मार्ग को ग्रामीणों ने जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कुशमाही कोयला साइडिंग से बहुत ज्यादा धूल उड़ रहा है, जिससे ग्रामीणों को बहुत परेशानी हो रही है। धूलकण से छोटे-छोटे बच्चों पर भी असर हो रहा है। उड़ते धूलकण एवं प्रदूषण से संबंधित गंभीर बीमारी होने की संभावना है। ग्रामीणों का कहना है कि कोयला माफिया कोयला बेचकर पैसा कमा रहै है और हम गरीबों को बीमारी में झोक दे रहे है। ग्रामीणों के तकलीफ संबंधित अधिकारी को कोई मतलब है। कुशमाही कोयला साइडिंग के हाईवा से रांची – चतरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 1 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर पर हर रोज एक तरफ से जाम लगा रहता है। इससे रांची- चतरा मार्ग पर आने जाने वाले वाहन और यहां के ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। इस पर भी प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।