दोस्तो अभी शेयर करें

आरोपियों के निशानदेह पर तीन बाईक जब्त साथ ही एक हीरो ग्लामर का खोला हुआ पार्ट्स को भी किया जब्त

लातेहार /बारियातु। थाना कांड संख्या- 12/2025, दिनांक-10.02.2025, धारा 303(2)/62/317(2)/317(4) के तहत तीन चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया। अंतर-जिला वाहन चोरों की गिरफ्तारी करने मे बारियातू पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी ने बताया की 09.02.2025 की रात्रि को 4-5 की संख्या में अज्ञात चोर वादी बलराम गंझु के घर ग्राम गोनिया टोला छाताबार के बाहर खड़े आइसर कंपनी का ट्रैक्टर को चोरों के द्वारा चोरी करके ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया तथा तीन अन्य चोर भागने में सफल रहे। पकड़ाये दोनो चोरों को गश्ती दल के द्वारा थाना लाया गया। दोनों चोरों से कड़ाई से पुछताछ करने पर दोनों चोरी करने की बात स्वीकार किये तथा अन्य जगहों से तथा लावालौग, सिमरिया थाना क्षेत्रों से चोरी किये गये मोटरसाईकिल एवं मोटरसाई‌किल के पार्ट्स को पकड़ाये चोरों के निशानदेही पर बरामद किया गया। तदोपरांत पकड़ाये दोनो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा दोनो चोरो के ही निशानदेही पर काण्ड में शामिल एक अन्य अभियुक्त मनु ठाकर को भी गिरफ्तार कर लिया गया । ट्रैक्टर मालिक बलराम गंझू के आवेदन पर बारियातु थाना कांड सं0- 12/25, दिनांक- 10.02.2025, घारा- 303(2)/62/317(2)/317(4) बीएनएस के अंतर्गत नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध काण्ड दर्ज किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम विशाल कुमार साव, पिता मुन्ना साव, ग्राम टुनगुन, थाना लावालौंग जिला चतरा, बिरेन्द्र गंझू, पिता गुलाबी गंझू, ग्राम टुनगुन, थाना लावावौंग, जिला चतरा, मनु कुमार ठाकुर, पिता नान्हु ठाकुर, ग्राम टुनगुन, थाना लावावाँग, जिला चतरा शामिल हैं।

आरोपियों के निशानदेह पर एक काला रंग का स्प्लेण्डर प्रो मोटरसाईकिल,एक काला रंग का हिरो पैशन प्रो मोटरसाईकिल,हिरो स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट का तथा एक हिरो ग्लैमर मोटरसाईकिल का पुरा पार्ट्स बरामद की गई. छापामारी दल में शामिल पुअनि देवेन्द्र कुमार, थाना प्रभारी बारियातू,पुअनि निर्मल कुमार मंडल, पुअनि जितेन्द्र कुमार,सअनि रवि किशोर तिवारी सहित थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *