सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से महाकुंभ स्नान के लिए को लेकर महुआडांड़ स्थित दुर्गा मंदिर से श्रद्धालुओं का जत्था सुरक्षित यात्री वाहन से प्रयागराज के लिए मंगलवार को रवाना हुआ। निकलने से पूर्व श्रद्धालुओं ने श्री दुर्गा मंदिर में माथा टेका और जय श्रीराम के जयकारे लगाए। श्रद्धालुओं का जत्था प्रयागराज संगम स्नान सहित अयोधया, विध्याचल, वाराणसी व अन्य मंदिरों का भी भ्रमण कर पूजा करेंगे। महाकुंभ जाने वालों में रामजी प्रसाद,विनोद प्रसाद , हीरा प्रसाद , सत्यनारायण, राजगीर साव समेत महिला पुरूष समेत कुल 40 लोगों का नाम शामिल है।