लातेहार /बारियातू। बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के गोनिया पंचायत अंतर्गत ग्राम नावाडीह में अलग अलग प्लॉट में लगे लगभग 13 एकड़ तैयार अवैध पोस्ता की खेती को पुलिस ने ट्रेक्टर व लाठी डंडे से पीटकर नष्ट किया । जानकारी देते हुए थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी की नावाडीह क्षेत्र में अवैध पोस्ता की खेती की गई है। पुलिस अधीक्षक लातेहार को मिली सूचना के आधार पर बालुमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल द्वारा उक्त स्थल नावाडीह मे अवैध पोस्ता की खेती को ट्रैक्टर से रौंदकर और लाठी-डंडों से पीटकर पूरी तरह नष्ट कर दिया। उन्होने आगे कहा कि अभी अभियान जारी हैं। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि इस अवैध खेती में संलिप्त कुछ व्यक्तियों की पहचान कर की जा रही है। निश्चित रूप से उनके खिलाफ प्राथमिकि दर्ज की जाएगी। अवैध खेती में शामिल माफियाओं और व्यापार से जुड़े दलालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अवैध पोस्ता के खेती करने वाले स्वयं से अपनी खेती नष्ट कर लें अन्यथा पुलिस को खेती नस्ट करना पड़ा तो एक-एक को पहचान कर नियम संगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस नशे की जहरीले खेती के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है इस अभियान में थाना पुलिस के कई पदाधिकारी ,व थाना के जवान सामिल थे।
