अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत, पांच गंभीर
मो० मुमताज
उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल
चंदवा। थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची – चतरा मुख्य मार्ग स्थित हिसरी गांव के समीप मंगलवार की शाम ओमनी वैन व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, इस दुर्घटना में बाइक सवार राहुल कुमार पिता सुरेंद्र भगत, (चकला, चंदवा ) व प्रवीण कच्छप मुजफ्फर नगर (उत्तर प्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दीपक कुमार, रमेश कुमार, विकास कुमार, प्रवीण कुमार व गौतम कुमार कुमार (सभी मुजफरनगर) गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को ग्रामीणों व चंदवा पुलिस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया जहाँ डॉ नीलिमा कुमारी व डॉ मनोज कुमार ने प्राथमिक उपचार के पश्चात दो घायलों को रिम्स रेफर कर दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ओमनी वैन बालूमाथ की ओर जा रही थी वहीं बाइक सवार चंदवा की ओर आ रही थी इसी क्रम में असंतुलित होकर ओमनी वैन बाइक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ओमनी पर सवार प्रवीण व बाइक पर सवार राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर में बाइक व ओमनी वैन के परखच्चे उड़ गये। वहीं दूसरी दुर्घटना में बाइक सवार पंकज उरांव (कुडू, नवाटोली) को रांची मार्ग पर लुकुईया गांव के समीप एक अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मार दी जिसमें पंकज का पैर टूट गया। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के पश्चात उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद बोलेरो वाहन फरार हो गया। पुलिस मामले कि जाँच में जुटी है।