अनियंत्रित ट्रेलर पेड़ से जा टकराया कोई हताहत नहीं
मो० मुमताज
बालूमाथ। थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची चतरा मुख्य मार्ग एनएच 99 चितरपुर पुल के समीप बीती रात को करीब 12:30 बजे जबरदस्त दुर्घटना हो गई चालक सुरक्षित ट्रेलर चालक द्वारा बताया गया कि पटना से राउलकेला की ओर जा रहे एक 18 चक्का ट्रेलर जो एक हाईवा से साइड लेने के दौरान अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया जिससे ट्रेलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेलर के चालक का नाम मो० शमशाद है। राष्ट्रीय राजमार्ग 75 व 22 इन दोनों सड़कों पर आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है जिससे अब तक न जाने कितने लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना को लेकर आसपास के लोगों ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है।