महुआडांड़ थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन
सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ थाना परिसर में एसडीएम विपिन कुमार दुबे एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार बैठा, गारु अंचल पदाधिकारी,महिला थाना प्रभारी सुशीला केसरी, गारू थाना प्रभारी पारसमणी,पु अनि इंद्रदेव रजवार, अरविंद हेरेंग समेत अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। जहां अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी थाना क्षेत्र के दर्जनों फरियादी अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। मौके पर सबसे अधिक जमीन विवाद से जुड़े मामले सामने आए। जिस पर पारी पारी से सुनवाई करते हुए पदाधिकारी ने आवेदन प्राप्त किया। साथ ही जल्द से जल्द करवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान भूमि से संबंधित विवादों के अत्यधिक मामले को देखते हुए एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने बताया की लोगो को भूमि संबंधित जानकारी नहीं होना भी विवाद का एक प्रमुख कारण है। वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया ने कहा कि इस तरह के शिविर में आकर लोग अपने समस्याओं संबंधित आवेदन दे ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके।