सबकी योजना सबका विकास अभियान ( जीपीडीपी ) 2024-25 के निमित ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के तीन दिवसीय प्रशिक्षण
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे -प्रखंड संसाधन दल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
लातेहार /बारियातू। प्रखंड कार्यालय सभागार परिसर मे बीडीओ अमित कुमार पासवान , प्रखण्ड प्रमुख उर्मिला देवी मास्टर ट्रेनर और प्रखंड समन्यवयक द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड संसाधन दल सहित मास्टर प्रशिक्षकों ने सभी पंचायत सचिव, दो वार्ड सदस्य(प्रति पंचायत) वीपीआरपी की एक सदस्य,जल सहिया, पंचायत सहायक ,रोजगार सेवक को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक सत्यानंद शुक्ला ने पंचायतों की ग्रामीण भारत के परिवर्तन में राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर प्रमुख योजनाओें के प्रभावी और कुशल कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण क्या भूमिका है 2025-26 के लिए सबकी योजना सबका विकास (जीपीडीपी) तैयार करने हेतु जन योजना चलाये चलाने के उद्देश से तहत ग्रामसभा को सशक्त बनाने के लिए ग्रामसभा के जरिए ही योजनाओं के चयन करने से सम्बंधित बताया की पंचायत स्तर ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाना है। जिसमें मनरेगा, बाल विकास,15 वें वित्त, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ एवं शिक्षा के साथ 19 विभागों से 15 वें वित्त आयोग के लिए योजनाएं चयनित की जाएगी। । इसमे ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्य सभी पंचायत सचिव, दो वार्ड सदस्य(प्रति पंचायत) , सहिया,जल एक वीपीआरपी मेम्बर ,पंचायत सहायक प्रशिक्षत किये जा रहे हैं जो ग्राम पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना बनाने में सक्रिय सहयोग करेंगे। प्रशिक्षण सत्र में पीपीटी के माध्यम से पंचायत राज व्यवस्था, 15 वित्त आयोग में योजनाओं का कार्यान्वयन ,मनरेगा,ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन, जीपीडीपी में पेयजल की योजनाओ के चयन की प्रकिया को विस्तार से समझाया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा पंचायत राज व्यवस्था ग्राम सभा की सशक्त बनाने, ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन एवं जीपी डीपी तैयार करने की भी विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर प्रखंड संसाधन दल सहित पंचायत सहजकर्ता दल के सभी सदस्य उपस्थित थें।