दोस्तो अभी शेयर करें

मकरा मे सोलर जलमिनार का पाइप फटने से 20 घरों मे पानी के लिए बढ़ी समस्या.

रुपेश कुमार 

बारियातू! प्रखण्ड के शिबला पंचायत अंतर्गत ग्राम मकरा मे जल जीवन मिशन के तहत लगाए गए सोलर जलमिनार पिछले 15 दिनों से ख़राब पड़ा हुआ है. जिससे बीस घरो मे पानी के लिए समस्या बढ़ी गई है. ग्रामीण अनिल सिंह, चंचल सिंह, अरविन्द ठाकुर, चन्दन कुमार, मुनेश्वर राम,नरेश यादव, कैलाश भुइयाँ, रजन सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया की सोलर जलमिनार पिछले पंद्रह दिनों से ख़राब होने के कारण पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। हमलोग सभी यहां से पानी ले जाते थे। लेकिन जल मीनार खराब होने से परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने संवेदक पर आक्रोशित होकर कहा कि की उक्त सोलर जलमिनार के पाइप लाइन अंदर से फट गया है जिससे पानी जमीन के अंदर से सिपेज़ करता रहता है अच्छी पाइप इसमें नहीं डालने के कारण से ऐसा हमेशा होते रहता है. हमलोग यह जलमिनार से एक माह भी अच्छा से पानी का प्रयोग नहीं कर पाते है. यहां लगभग 20 घरों मे उक्त लाजमीनर के पानी पर ही लोग निर्भर रहते है. जलमिनार ख़राब होने काफ़ी समस्या सामाना करना पड़ता है. वही ग्रामीणों ने संबंधित विभाग सेसोलर जलमिनार को दुरुस्त करने की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *