स्वामी विवेकानंद स्कूल का शैक्षणिक भ्रमण सह वनभोज कार्यक्रम सफल
अकरम अंसारी /बरवाडीह
(लातेहार):छिपादोहर स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल का शैक्षणिक भ्रमण सह वन भोज कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया।इस दौरान स्कूली छात्र- छात्राओं ने गारू स्थित मिरचैया फॉल, सुगाबांध वाटर फॉल समेत कई पर्यटक स्थानों का भ्रमण किया। विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार गिरी ने स्कूली बच्चों को इन स्थानों से संबंधित कई महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी दिया। विद्यालय निदेशक श्री गिरी ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ समय- समय पर दर्शनीय स्थलों का अवलोकन और वनभोज जैसे कार्यक्रम आवश्यक होते हैं।इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति और रुचि जागती है।इस दौरान स्कूली छात्रों ने सुग्गा बांध वॉटरफॉल में वन भोज का भी आनंद लिया।मौके पर स्कूल के शिक्षक करतार सिंह,मुस्कान अख्तर, सोनाली कुमारी,प्रणय कुमार गिरि,बबिता कुमारी,प्रेम प्रसाद,विशाल पांडे समेत सभी शिक्षक कई अभिभावक और भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।