बस व ट्रक में सीधी टक्कर कई यात्री घायल ट्रक चालक गंभीर
मो० मुमताज
चंदवा। थाना क्षेत्र के रांची चतरा मुख्य मार्ग एनएच 22 हुटाप नर्सरी के पास शुक्रवार की सुबह पलामू से रांची की ओर जा रहे रिलायंस नामक बस व विपरीत दिशा से आ रही पाइप लदी ट्रक में सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में बस के कई यात्री घायल हो गए तथा इसी घटना में ट्रक का चालक व बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। यात्रियों ने बताया कि पाइप लदे ट्रक अनियंत्रित होकर बस से जा टकराया। इस घटना में बस के केबिन में बैठे महिला यात्रियों को ज्यादा चोटें आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद चंदवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई को जुट गई है। इधर घायलों को एंबुलेंस की मदद से चंदवा सीएचसी भेज कर प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज को लेकर रिम्स रेफर किया गया है।