बागरा लुतिडीह के युवक मुकेश राम U.P के गाजीपुर, भदोरा से हुआ लापता, परिजन परेशान
रिपोर्ट :-रुपेश कुमार
चतरा /सिमरिया! प्रखण्ड के ग्राम लुतिडीह ( बागरा ) निवासी मुकेश राम उम्र (36)वर्ष U.P के गाजीपुर जिला, भदोरा मजदूरी करने के लिए गया था. लेकिन वहाँ से लापता हो गया। मुकेश राम कि पत्नी रेखा देवी ने बातया कि मेरे पति मुकेश राम को दिनेश यादव पिता स्वः सामा यादव, ग्राम लुनीडीह, थाना – सिमरिया जिला चतरा का निवाशी है। जो u p के भदोरा में काम करने के लिए लेकर गया था और 4, पाँच दिन के बाद मुकेश राम के साथ मारपीट किया और वहां से भगा दिया। ज़ब हमलोगो को फोन के माध्यम से बात नहीं होने लगा तो हम दिनेश यादव के पास फोन किए तो दिनेश यादव ने फोन मे बोला कि मुकेश राम ठीक से काम नहीं करता था इसलिए उसे घर भेज दिए। ज़ब मेरे पति मुकेश राम तीन से चार दिन बीत जाने के बाद घर नहीं आए तो हमलोग काफ़ी परेशान होकर सिमरिया थाना मे खोज बिन करने के लिए आवेदन दिया है. वही पीड़ित परिवार रेखा देवी अपने पति मुकेश राम को खोज बिन के लिए पुरे क्षेत्र वासियों अपील की है. मिलने पर मोबाईल नम्बर 7633039659 पर जानकरी देने की अपील की है.