दोस्तो अभी शेयर करें

महुआडांड़ संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय में एनुअल फंक्शन सह अभिभावक डे का किया गया आयोजन

सहजाद आलम /महुआडांड़

महुआडांड़ में संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय में एनुअल फंक्शन सह अभिभावक डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नेतरहाट जंगल वारफेयर के प्राचार्य सह डीआईजी धनंजय कुमार सिंह और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर विद्यालय के सचिव फादर सुरेश किंडो उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य फादर दिलीप एक्का ने शॉल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर किया।

इसके बाद, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।इस अवसर पर विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं ने नागपुरी डांस, नागा डांस समेत कई शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। सभी को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिला।
विद्यालय के सभी टॉपर बच्चों को सम्मानित किया गया। बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार अमन एक्का और अलका खाखा को दिया गया। मिडिल स्कूल के क्विज प्रतियोगिता में प्रथम आए छात्र कृष्णा गुप्ता, अनुष्का नगेसिया, रामप्रवेह कुमार यादव, विवियन लकड़ा समेत द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। पोयम प्रतियोगिता में प्रथम आए छात्र हिमांशु मुंडा, आसिता लकड़ा, एलिन टोप्पो समेत द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीआईजी धनंजय कुमार सिंह ने छात्रों को चार प्रमुख मूल्यों – अनुशासन (डिसिप्लिन), समर्पण (डेडीकेशन), दृढ़ संकल्प (डिटरमिनेशन) और इच्छाशक्ति (डिजायर) को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि अनुशासन ही सफलता का पहला सोपान है। यह हमें लक्ष्य की ओर अग्रसर रखता है और विचलित होने से बचाता है। किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए समर्पण अनिवार्य है। हमें अपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह से समर्पित होना चाहिए। कठिनाइयों के बावजूद अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का दृढ़ संकल्प हमें सफलता की ओर ले जाता है। इच्छाशक्ति ही हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। ये चारों मूल्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और एक-दूसरे को मजबूत करते हैं। जब हम इन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाते हैं, तो हम किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हो जाते हैं।विद्यालय के प्राचार्य फादर दिलीप एक्का ने अपने संबोधन में कहा कि डीआईजी धनंजय कुमार सिंह का यह संदेश न केवल छात्रों बल्कि सभी के लिए प्रेरणादायी है। हमें भी इन चार मूल्यों को अपने जीवन में अपनाकर सफलता की नई ऊंचाइयाँ छूनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में संत जोसेफ मध्य विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर प्रिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र छात्राएं समेत बच्चो के अलावा बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *