पैसों के विवाद में छोटू खरवार की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
संतोष कुमार /लातेहार
लातेहार:माओवादियों के रीजनल कमांडर छोटू खरवार उर्फ बिरजू सिंह की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छोटू की हत्या उसके साथियों ने पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद की थी।छोटू खरवार का शव 27 नवंबर को छिपादोहर के छापर अमवाटीकर मार्ग पर भीमपाव जंगल के पास बरामद किया गया।अनुसंधान में पता चला कि 25 नवंबर की रात पैसों के विवाद के दौरान मृत्युञ्जय भुइंया और चंद्रदेव सिंह खरवार ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी। 26 नवंबर को शव को गड्ढे में छिपाया गया और 27 नवंबर को रास्ते में फेंक दिया गया।मुखबिर की सूचना पर एसडीपीओ भरत राम के नेतृत्व में छापेमारी दल ने पूरन परहिया (48) को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर अन्य तीन आरोपियों- बिनेश्वर भुइंया (54), लुरूक मियां उर्फ नूर मोहम्मद (50), और बालकेश भुइंया (46) को भी गिरफ्तार किया गया।घटना में प्रयुक्त एके-47 के पांच खोखे।खून से सनी मिट्टी, पत्ते और शॉल।इस कार्रवाई में एसडीपीओ भरत राम, थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, राधेश्याम कुमार, सअनि राजेश कुमार, सरोज कुमार दास और आइआरबी सैट-137 के जवान शामिल थे।पैसों के विवाद में छोटू खरवार की हत्या की गई। इस घटना के बाद पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए माओवादियों के इस गिरोह को धर दबोचा।